” शिक्षा वह चाभी है जिससे भविष्य के सारे दरवाजे खोले जा सकते है “
शिक्षा मानव का मूलभूत अधिकार है ! बिना शिक्षा के मानव कल्याण और विकास होना असंभव है ! हर दिशा में अगर शिक्षा का उजाला हो तभी यह दुनिया स्वर्ग समान हो सकती है, क्योकि बुराइयों की जड़ ही अशिक्षा है !
आज के इस आधुनिक दौड़ में शिक्षा का आधुनिकरण हो गया है जिसके कारण बौद्धिक शिक्षा के साथ तकनिकी शिक्षा का समावेश भी जरुरी हो गया है ! इस शिक्षण प्रणाली का खर्च इतना ज्यादा हो गया है की ग्रामीण और शहरो की तंग गलियों में रहने वाले विद्यार्थी उठा नहीं सकते ! जिसके कारण हमारे देश की ४०% जनसँख्या पिछड़ती जा रही है जो देश के विकास की सबसे बड़ी रुकावट है ! इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने “कौशल विकास एजुकेशन ट्रस्ट” की स्थापना की ! इस ट्रस्ट के माधयम से VOCATIONAL ,EDUCATIONAL , INDUSTRIAL ,और PARAMEDICAL TRAINING जैसे खर्चीले कोर्स बहुत ही कम खर्च में करा कर ४०% आबादी को भी मुख्य धारा से जोड़ा जाए !
इस ट्रस्ट के सारे कोर्स रोजगार प्रदक है जो युवाओ को रोजगार दिलाने में अहम् भूमिका निभाते है ! हमने मुख्य रूप से ऐसे कोर्सेज चलाए है जो हमारी आबादी की आधी हिस्सा नारी है उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है ! ये कोर्सेज नारी को शिक्षित करने के साथ आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से समर्थ बनाती है ! इस परिषद् का मुख्य लक्ष्य ही मानवजाति का उत्थान और विकास है !
“जय हिन्द जय भारत “